-->
हमारी योजना :हमारी सफलता का आधार

हमारी योजना :हमारी सफलता का आधार

#हमारी योजना :हमारी सफलता का आधार वीडियो लिंकछोटे-छोटे बच्चों को अक्षर ज्ञान करवा पाना ही बेसिक में एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। हम विचार करें कि ऐसे कितने तरीके हो सकते हैं जो बच्चे को अक्षर ज्ञान में सहायक हो सकते हैं? क्या हमनें कभी उनका संकलन या कोई सूची तैयार की है? 

शैक्षिक समूहों में जितनी भी सामग्री और गतिविधियां साझा की जाती हैं, उनमें से हम कितनों का अनुकरण कर पाते हैं? अगर उनपर गौर करें तो शायद एक भी ऐसा तरीका नहीं जिसे कर पाना हमारे लिए सम्भव न हो।

इसका एक ही कारण है कि हम जिन चीजों को सरल समझ कर इग्नोर कर जाते हैं और उन्हें करने में असहज महसूस करते हैं वो चीजें इतनी भी आसान नहीं होतीं। अगर वो आसान ही होतीं तो वो हर कोई कर रहा होता। जबकि असल में वो चीजें कर पाने वाले विरले ही होते हैं और जो कर ले जाते हैं उन्हें बेहतर परिणाम मिलने लगते हैं। 

बेसिक की समस्याओं को दरकिनार कर उनका सॉल्यूशन ढूढ़ें, क्योंकि सब का सॉल्यूशन हम टीचर्स के पास ही है। क्योंकि सब आसान है, बस करने की देर है। 

कल जो भी स्कूल में पढ़ाना है उसे आज सोने से पहले प्लान कर लीजिए। कल ही का क्यों?? हफ़्ते भर की , महीने भर की, साल भर की प्लानिंग कर लीजिए उसे फॉलो करिये। क्योंकि जब हमारे पास एक निश्चित प्लानिंग होती है तो हमें आगे बढ़ने के लिए रास्ते में भटकना नहीं पड़ता और हम बेहतर ढंग से परिणाम का मूल्यांकन भी कर पाते हैं।
-प्रेम वर्मा
#MotivateYourself

0 Response to "हमारी योजना :हमारी सफलता का आधार"

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

adz