
सफलता का रास्ता
Friday, 18 June 2021
Comment
सफलता का रास्ताहर प्रयास के साथ सफलता याअसफलता की एक सम्भावना जुड़ी होती है। इसलिये हमें प्रयास तो करना ही चाहिए। सफलता असफलता हमारे हाथ में नहीं है। हमारे हाथ में है सिर्फ प्रयास करना। असफलता के डर को इतना बढ़ा लिया कि प्रयास ही नहीं किया तो असफलता निश्चित है ।
हर समय हर परिस्थिति में हमारे सामने तीन रास्ते होते हैं। पहला डर वाला रास्ता, हार जाने का डर, अनुभव न होने का डर, बेइज्जती का डर, अच्छा परफॉर्म न कर पाने का डर, लोग क्या कहेंगे इसका डर। इस रास्ते पर चलने वालों की हार पक्की है।
दूसरा है लालच वाला रास्ता, shortcuts का रास्ता, धोखे से , झूठ बोलकर आगे बढ़ने का रास्ता, एन-केन-प्रकारेण हासिल करने का रास्ता। इस रास्ते पर चलने से आप जीत तो सकते हैं पर वो जीत स्थायी नहीं होती। शुरू में ये रास्ता भले ही आसान लगे पर आगे चलकर मुश्किल हो जाता है।
और तीसरा रास्ता है सीखने का रास्ता, Learning का रास्ता, अपने क्षेत्र के पक्के खिलाड़ी बनने का रास्ता।आप जिस भी क्षेत्र में हों, आपको सीखकर उस क्षेत्र में बेहतर बनना है। अगर आप student हो तो आपको बेहतरीन student बनना है , अगर टीचर हो तो बेहतरीन टीचर बनना है। बेहतरीन बनने के लिए सीखने का रास्ता सबसे बेहतरीन होता है और इस रास्ते पर चलने वालों की जीत पक्की है।
-प्रेम वर्मा
#MotivateYourself
0 Response to "सफलता का रास्ता "
Post a Comment